करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजबाला मोर की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिला करनाल की बाल संरक्षण संस्थाओं एमडीडी बाल भवन, फूसगढ़ तथा निरीक्षण गृह कन्या, करनाल में संवासियों व स्टाफ हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत पोक्सो एक्ट व नारी शक्ति के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चियों से पेंटिंग व डांस आदि के कार्यक्रम करवाए गए तथा बच्चों को नारी शक्ति से संबंधित वीडियो दिखाई गई तथा संवासियों को भारत की रोल मॉडल लेडिस के बारे में जागरूक किया गया ताकि वे उनकी तरह भविष्य में कुछ बनाकर दिखाएं और अपने देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण कार्यालय से श्री मति सुमन नैन (पीओआईसी) व बाल संरक्षण संस्थाओं का स्टाफ उपस्थित रहा।