करनाल/कीर्ति कथूरिया : केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय के सभागार में पुस्तकालय समिति द्वारा मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद के साथ हुए दस्तावेज समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अन्तर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ई सामग्री का विकास : मुद्दे और चुनौतियां कार्यशाला के विषय रहे। इस अवसर पर मुख्य स्त्रोतवक्ता डा. अजय कुमार अरोड़ा पुस्तकालय अध्यक्ष, मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद मारकंडा रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्या मीनू शर्मा ने डा. अजय कुमार को हरित पौधा प्रदान कर स्वागत किया और कहा कि यह कार्यशाला अवश्य ही शिक्षकों की ई-सामग्री के विकास संबंधी सभी समस्याओं का समाधान करने में उपयोगी सिद्ध होगी।
डा. अजय कुमार अरोड़ा ने ई-कंटेंट संबंधी विस्तृत वक्तव्य देते हुए ऑनलाइन लैक्चर तैयार करने के लिए आने वाली समस्याओं के समाधान पर विस्तारपूर्वक समझाया। सोफ्टवेयर की संपूर्ण जानकारी देते हुए ऑनलाइन लैक्चर बनाने में सहायक कई एप्स की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पुस्तकालय अध्यक्ष एवं संयोजिका डा. मोनिका सैनी, आयोजन सचिव डा. अंजू नरवाल, पुस्तकालय समिति की सदस्याओं सुनीत भंडारी, डा. सुनीता, लखविंद्र, डा. दीप्ति शर्मा, शिवांगी और समस्त लाइब्रेरी स्टॉफ ने भरपूर सहयोग दिया।