करनाल/कीर्ति कथूरिया : अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने करनाल के विभिन्न मंदिरों में अभियान चलाया और स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वच्छ भारत मिशन की जिला टास्क फोर्स के सदस्य रवि सौदा ने नगर के शिव मंदिर गांधी चौक सदर बाजार में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए झाड़ू लगाया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर परिसर को स्वच्छ करने में योगदान दिया।
रवि सौदा ने कहा कि सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी तक पूरे ताकत से चलाया जाएगा। अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी देशवासियों के लिए सौभाग्य का दिन है। इस दिन रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। पूरे विश्व में यह दिन दीपोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले भर में दीपोत्सव समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। हर घर, हर मंदिर, हर प्रतिष्ठान में दीपक जलाने के साथ ही प्रभातफेरियां निकाली जाएंगी।
भजन-कीर्तन समेत विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे। पूरा जिला राममय और भक्तिमय होगा।
इस अवसर पर टीम के सदस्य मुकेश अरोड़ा ने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है की देश एक ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है जो जन कल्याण के साथ साथ हिंदू समाज के पुनर्जागरण का काम कर रहे हैं।
नरेन्द्र मोदी की पहल से हमारे देश के संस्कार एवं संस्कृति की गौरवमई पहचान विश्व पटल पर पुनस्र्थापित हुई है। सभी से अपील है कि अपने आस-पास के मंदिर परिसर की सफाई करें व 14-22 जनवरी तक चलने वाले इस महाअभियान में मन और मंदिर को पवित्र करके राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लें।