December 22, 2024
17 Jan 23

गोरखपाल राणा असिस्टेंट कमीशनर आफ पुलिस के आधीन क्षेत्र सोनीपत जिले गन्नौर औद्योगिक क्षेत्र बड़ी थाना को वर्ष 2023 के लिए पुलिस थानों की वार्षिक रैंकिंग में प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बड़ी थाना को देश में 12वां स्थान हरियाणा मे प्रथम स्थान दिया गया है।लोगों की शिकायतों पर तत्काल सुनवाई से लेकर, सार्वजनिक व्यवहार (पब्लिक डीलिंग) व पुलिस कर्मियों के लिए व्यवस्था सहित अन्य पैरामीटर पर थाने को देश मे द्वितीय रैंकिंग मिली है। रिपोर्ट के अनुसार बड़ी थाना में 85 फीसदी पुराने केस का निपटान हुआ है। वर्तमान मे गोरखपाल राणा ACP गन्नौर कार्यरत है l

इनके पिता कृष्ण कुमार राणा भी पुलिस इंस्पेक्टर रहे गांव गांव बाब्याल जिला अम्बाला हरियाणा के मूल निवासी वर्तमान मे करनाल के सेक्टर-9 में निवासरत है l इनकी बेटी कुमारी एंजेलिना राणा को दादा साहेब फाल्के टेलीविजन अवॉर्ड-2023 से नवाजा गया था ।साल 2021 में मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में मिस टीन यूनिवर्स का खिताब जीता चुकी है l दूसरी बेटी वसुंधरा राणा जयपुर से MBBS कर रही है l

प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना 2023 चयनित होने पर सम्मानित होने पर बहुत बहुत शुभ कामनाये समाज क़ो ऐसे होनहार परिवार पर गर्व जिन्होंने समाज का नाम रोशन किया युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.