करनाल मे Virk सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोला गया जिसका उद्धघाटन डॉ बलबीर सिंह विर्क व डॉ अमनप्रीत ने अपने कर कमलो से किया।
जिसमे त्वचा रोग विभाग की स्पेशलिस्ट डॉ प्रीति सिंह त्वचा से संबंधित रोगों के लिए अपनी सेवाएं देंगी। उन्होंने बताया कि सर्दियों के सीजन मे तवजा से संबंधित रोग जैसे दाद खाज खुजली आदि कि समस्या पैदा हो जाती हैं । ऐसे मे इसे इग्नोर न करते हुये तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए और शरीर कि साफ सफाई रखनी चाहिए व इस रोग से पीड़ित रोगी के कपड़े अलग रखने चाहिए व उन्हें गर्म पानी से धोना चाहिए।
हॉस्पिटल के संचालक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ बलबीर सिंह विर्क ने बताया कि वह वर्षो से करनाल मे हड्डीयों का हस्पताल चला रहें हैं जिसमे लोगो को अच्छा इलाज मिल रहा हैं। हमारा उदेश्य यही हैं कि लोगो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाये व वाजिब दामों पर इलाज कराया जायेगा। इस मौके पर डॉक्टर अभय , डॉ प्रदीप टीना , डॉ अश्वनी कुमार , डॉ अभिनव बंसल, डॉ पुष्पेंद्र बजाज, डॉ करण सहगल व समाज सेवी प्रवेश गाबा, हरदीप, सुधीर, बलवान आदि ने पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं दी।