करनाल/कीर्ति कथूरिया : विकसित भारत संकल्प यात्रा नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव नडाना में पंहुची। जहां पर ग्रामीणों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
गांव नडाना में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना चैहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर भी मौजूद रहे।
इस मौक पर मीना चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग से जुड़े लोगों के जीवन को सुगम बनाने को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। यात्रा के माध्यम से योजनाओं से वंचित लोगों को मौके पर ही लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में 9 लाख 56 हजार के करीब एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। पूरे प्रदेश में 95 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 19 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 5, 000 करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत जमा करवाई गई है।
इसी कड़ी में 60 हजार से अधिक आवासों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना नेशनल रूरल के तहत 5 लाख से अधिक महिलाओं को एसएचजी से जोड़ा गया है। विकसित भारत का यह सपना हम सब का सपना है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से साकार होने जा रहा है।
आज युवा बिना पर्ची और खर्ची के पा रहे हैं नौकरी – विधायक धर्मपाल गोंदर
कार्यक्रम में विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि वर्ष 2047 तक हम पूरी तरह से विकसित होंगे इसको लेकर पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह आयोजन किया जा रहा है। यात्रा का हर गांव में पहुंचने पर लोग गरम जोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की व कुछ पात्र लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन किट भी उपलब्ध कराई।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं, जो नियुक्तियां हो रही है, उनमें पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। अब युवा प्रशिक्षण लेकर अपने बलबूते नौकरी हासिल कर रहे हैं। आज किसी पर्ची और खर्ची के बिना युवा नौकरी पा रहे हैं, यह विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पहले हमें खुद को विकसित करना होगा, सरकार की जो महत्वकांक्षी योजनाएं हैं उनका लाभ लेकर ही हम विकसित हो सकते हैं। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी।
इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल यूनिट पर अपने स्वास्थ्य सबंधी विभिन्न प्रकार की जाँच भी करवाई। इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा ड्रोन का सफल प्रदर्शन किया गया व मोटे अनाज को लेकर उपस्थित किसानों को जागरूक भी किया गया।