असंध/करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य व शानदार ढंग से मनाने के लिए तहसीलदार सुमनलता की अध्यक्षता में बुधवार को एसडीएम कार्यालय असंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में असंध के सभी विभागाध्यक्ष ने भाग लिया।
बैठक में तहसीलदार सुमनलता ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन उपमंडल स्तर पर हर वर्ष भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी 26 जनवरी को यह कार्यक्रम उपमंडल स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया गया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बागवानी विभाग तथा नगरपालिका सहित विभिन्न विभागों की झांकियां धूमधाम से निकाली जाएँगी। कार्यक्रम का आयोजन अनाज मंडी असंध में किया जायेगा।
उन्होंने वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिए कि वे उक्त दिन एक एम्बुलेंस और जीवन रक्षक दवाई और डॉक्टरों की एक टीम कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे व उपमंडल अभियंता जन स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश दिए कि वह उक्त समारोह में पर्याप्त पीने के पानी और पेपर गिलास की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेगे।
उन्होंने बताया गया कि इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह में एन0 सी0 सी0 बैंड की टुकड़ियां भाग लेंगी और मंच को फूलो से सजाया जायेगा और मंच पर रंग बिरंगी रंगोली भी बनाई जायगी।
तहसीलदार ने बताया की इस बार समारोह में अधिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों और भूतपूर्व सैनिकों, पत्रकारों और अन्य दर्शको के लिए बेठने हेतु अलग-अलग कक्ष बनाये जायंगे। उन्होंने बताया कि इस बार भी पूर्व वर्षों की तरह प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों पर रहने वाली टीमों को इनाम दिये जायेंगे।