करनाल/कीर्ति कथूरिया : नारीशक्ति की प्रेरणा एंव देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती पर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा वूमेन ऑफ इंस्पिरेशन अवार्ड समारोह का आयोजन मानव सेवा संघ में नेशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में किया गया।
जिसमें फिल्म अभिनेता राणा जंग बहादुर एंव मिसेज यूनिवर्स अनुपमा शर्मा ने सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत की। मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रतिनिधि संजय बठला, समाजसेवी पंकज गर्ग व प्रेम छाबड़ा, समाजसेविका डॉ निशा गुप्ता एवं समाजसेवी गुरजीत सिंह ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणजोध सिंह, राष्ट्रीय मुख्य निदेशक विशाल काठ एंव राष्ट्रीय महासचिव पवन शर्मा ने की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही 100 सशक्त महिलाओं को सावित्री बाई फुले को समर्पित वुमेन ऑफ इंस्पिरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया
जिनमें मेघा भंडारी, रजनी परोचा, कृष्णा गुप्ता, सावी चौधरी, पायल मित्तल, अनीता भारद्वाज, नमना अहलावत, फिरदौस अली, गुंजन भटनागर, शैलजा गुप्ता, डॉ अनुराधा नागिआ, ऋतु चौधरी, हरप्रीत देओल, अनीता राही, डॉ निधि वत्स, नीतू सिंह, रीता मदान, मिनाक्षी गाँधी, कविता मल्होत्रा, डॉ हर्ष सेठी, ईशा चौधरी, डॉ गुरप्रीत कौर, साहिब कौर, नीना शर्मा, चरणजीत कौर, रेखा, सपना, शीनू गोयल, डॉ स्वर्णलता काठपाल आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय निदेशक अजीत राही, राष्ट्रीय निदेशक सीए राजेंद्र गर्ग, डॉ सुरेंद्र नागिआ, अनिल कुमार मलिक, पवन कुमार कंसल, अनिल मदान, राजेश खन्ना, डॉ राम जी लाल आदि उपस्थित रहे।