December 23, 2024
ADC 1
ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए 18 विभागों को ओवरलोड वाहनों के चालान की मंजूरी दी गई है। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए करनाल में 6  पुलिस पोस्ट बनाई गई है, जिन पर 11 सदस्यों की चैंकिग टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। इस कार्य के लिए मंगलवार को 11-11 सदस्यीय 3 टीमों को लघु सचिवालय स्थित आई0टी0 लैब में प्रशिक्षण दिया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं आर0टी0ए0 निशांत कुमार यादव ने बताया कि ओवरलोडिंड वाहनों के लगातार चालान किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि नवम्बर व दिसम्बर माह में चालान करके आर0टी0ए0 विभाग करनाल की टीम ने पूरे हरियाणा मे सबसे ज्यादा चालान करने का रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द 18 विभागों की 11 सदस्यीय टीम को भी चालानिंग के लिए तैनात किया जाएगा, इससे ओवरलोडिड वाहनों पर पूरी तरह से शिकंजा कस जाएगा।
चैंकिग टीम करेगी वाहनों की ई-चालानिंग : आर0टी0ए0 सचिव
आर0टी0ए0 सचिव राजकुमार ने बताया कि वाहनों की चैंकिग उपरांत चालानिंग टीम द्वारा वाहनों की ई-चालानिंग की जाएगी, जिसमें वाहन के रजिट्रेशन नम्बर से लेकर ड्राइवर का लाइसेंस नम्बर, पता, मोबाईल नं तथा वाहन कहां से आया तथा कहा जा रहा था इत्यादि सभी तरह की जानकारी भरी जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मंगलौरा चैक पोस्ट पर चैंकिग टीम को भेजा जाएंगा। उन्होंने बताया कि 18 विभागों की 11 सदस्यीय टीम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है बहुत जल्द यह टीम चालान प्रक्रिया अमल में लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.