करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है।
इसी क्रम में सीआईए वन के टीम ने इंचार्ज एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में विश्वसनीय सूचना पर आरोपी बबलू पुत्र पप्पू साहनी वासी गली नंबर 06, हकीकत नगर करनाल, प्रवीण कुमार उर्फ पन्नू पुत्र वासी सुभाष वासी मुखाल हाल किरायेदार शिव कॉलोनी करनाल और प्रद्युम पुत्र कृष्ण वासी नियर लाला आटा चक्की, शिव कॉलोनी करनाल को नई सभी मंडी रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया।
तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा छह लोहे की पाइप, दो हजार नगद राशि व वारदात में इस्तेमाल ई रिक्शा बरामद की गई। जांच में पाया गया कि आरोपियों ने दिनाक 30 नवंबर के शिकायतकर्ता रामकुमार वासी खेड़ा कॉलोनी करनाल की फैक्टरी जोकि कंबोपुरा में स्तिथ है से बतीश लोहे की पाइप व अन्य सामान चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था।
जिस संबंध में नामालुम आरोपियों के के खिलाफ थाना मधुबन में चोरी की धारा के तहत मुकदमा नंबर 501 दर्ज किया गया था।
मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई सतीश सीआईए वन की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया कि तीनों आरोपी नशा करने के अत्यधिक आदी है। आरोपियों ने नशापूर्ति के लिए ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी बबलू के खिलाफ पहले भी करीब तीन मुकदमे चोरी और लड़ाई झगड़े के दर्ज है। तीनों आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।