करनाल/कीर्ति कथूरिया : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत नोडल अधिकारी करनाल बीआरसी रेनू मलिक की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बीआरसी रेनू मलिक ने बच्चों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा उभरकर सामने आती है। उन्होंने सभी बच्चों व अध्यापकों से आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ चढकर भागीदारी करनी चाहिए।
कार्यक्रम की ओवर ऑल इंचार्ज ईशा चौधरी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए संगीत, नृत्य, क्ले मॉडलिंग, गायन, नाटक सहित 10 विभिन्न विधाओं में करनाल ब्लॉक के विभिन्न राजकीय विद्यालयों से 70 बच्चों ने भाग लिया।
ब्लॉक स्तर पर एक छात्र एक छात्रा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय कला उत्सव में भाग लेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन एबीआरसी विजय ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में बच्चे अपनी पहचान बनाने के साथ साथ अपनी संस्कृति के प्रति जुड़ाव तथा अन्य संस्कृतियों को जानने में वृद्धि होगी।
निर्णायक मंडल में राजकीय मॉडल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड से रवि, फोल्क डांस में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर से कामना, मॉडल टाउन स्कूल से कौशलेश भारद्वाज, पीजीटी म्यूजिक राकेश सोढी, प्रवीन शर्मा पीजीटी मॉडल टाउन निर्णायक मंडल की भूमिका में शामिल रहे।
इस अवसर पर बीआरसी रेनू मलिक, दलीप सिंह नबीपुर, ईशा चौधरी, बीआरपी रीना, गीता, एबीआरसी विजय, रेनू कांबोज संगोहा, तुशार, हेमा शर्मा, डिंपल, स्वाती, रेनू घीड, अराधना, आशा, बबीता, अंजू जैन, रीना कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।