करनाल/कीर्ति कथूरिया : शहर विशेषकर बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत नगर निगम ने सख्ताई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रवर्तन दल द्वारा जोन- 2 व 4 के कर्ण गेट, रेलवे रोड, पुराना बस स्टैण्ड रोड, महाराजा अग्रसेन चौक से आई.टी.आई. चौक इत्यादि क्षेत्र का दौरा किया गया।
इस दौरान अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे 19 दुकानदार व फड़ी वालों के चालान किए गए और उन पर 8 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान जिन दुकानदार व फड़ी वालों ने सडक़ पर आगे तक सामान रखा हुआ था, उनके सामान को जब्त कर कब्जे में लिया गया है।
दौरे में दुकानों के आगे साफ-सफाई रखी जा रही है या नहीं, इसका भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सडक़ पर फल-सब्जी इत्यादि की कुछ रेहडिय़ां लगी मिली, जिन्हें चेतावनी देकर मुगल कैनाल स्थित अस्थाई मंडी में भेजा गया।
उन्होंने बताया कि निगम के प्रवर्तन दल द्वारा बाजारों का कई बार दौरा किया गया और अतिक्रमण न करने को लेकर चेतावनी देकर छोड़ा गया। सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों के तहत भी प्रत्येक दुकानदार व रेहड़ी-फड़ी वालों के पास जाकर उन्हें कई बार समझाया भी गया है।
इसके अतिरिक्त बाजारों में मुनादी भी करवाई गई है। उन्होंने बताया कि बाजारों के अधिकतर दुकानदार अतिक्रमण करने के हक में नहीं हैं, परंतु कुछ दुकानदारों को बार-बार समझाने के बावजूद भी वह अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे।
ऐसे दुकानदारों को बक्खा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन दल द्वारा बाजारों का रोजाना दौरा किया जाएगा और अतिक्रमण करने वालों के चालान करने के साथ-साथ उनके सामान को भी जब्त किया जाएगा।
निगमायुक्त ने दुकानदारों से पुन: अपील करते कहा कि बाजारों में लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है और ग्राहकों की भीड़ भी बनी रहती है। दुकानदार अपनी सीमा से आगे सामान को न रखें, ताकि अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न ना हो सके।
उन्होंने दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों से अपील करते कहा कि वह शहर की ट्रैफिक व्यवस्था व साफ-सफाई बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। फल-सब्जी वाले रेहड़ी संचालक अपनी रेहड़ी को मुगल कैनाल स्थित अस्थाई मंडी में ही लगाएं।
उन्होंने वाहन चालकों से भी पुन: आह्वïन किया कि वे अपने वाहनों को पुरानी सब्जी मण्ड़ी, ओल्ड एम.सी. बिल्डिंग, जरनैली कोठी क्षेत्र व राम लीला ग्राउण्ड में बनाए गए पार्किंग क्षेत्र में ही अपने वाहन को पार्क करें। सडकों पर वाहन को खड़ा ना करें, इससे दूसरे वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दौरे में सफाई निरीक्षक ऊषा रानी व मनदीप सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक गुलाब सिंह व प्रवेश कुमार, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह तथा उनकी मोटीवेटर टीम उपस्थित रही।