करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज एलआईसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने एक नई योजना जीवन उत्सव का शुभारंभ किया। यह एक सीमित प्रीमियम योजना है। इसमें प्रीमियम भुगतान की अवधि के दौरान गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ मिलता है तथा यह योजना जीवन भर आय और जीवन भर जोखिम कवर की गारंटी देता है।
रेगुलर इनकम रेगुलर इनकम बेनिफिट मूल बीमा राशि का 10% है तथा ग्रांटेड है इसे अपनी सुविधा अनुसार फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट में भी जमा किया जा सकता है तथा बाद में निकाला जा सकता है।
इस मौके पर एन.एस. राघव, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, पवन कुमार, विपणन प्रबंधक, राजेश गुप्ता, प्रबंधक (विक्रय), प्रकाश चौहान, प्रबंधक( सी.एल.आई.ए.), सुनील चौहान, उप प्रबंधक (सी.एल.आई.ए.) एवं मनविंदर सिंह, प्रशासनिक अधिकारी (विक्रय) मौजूद रहे।