करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीते दिन ईआरओ नेट-2.0 वेब एप्लीकेशन वर्जन लॉन्च किया गया है। अब इस एप्लीकेशन के माध्यम से नई वोट बनाने एवं वोटों के पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा।
इस नए पोर्टल पर वोटों के पुनरीक्षण कार्य को लेकर हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा बुधवार स्थानीय कर्ण लेक पर स्थित सभागार में अंबाला व करनाल डिविजन के सभी निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस ट्रेनिंग में अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल तथा पानीपत जिला के सभी निर्वाचन अधिकारियों ने भाग लिया। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा सभी संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को ईआरओ नेट-2.0 पोर्टल की जानकारी विस्तार से दी गई है।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपरोक्त कार्य पहले केवल ईआरओ नेट वर्जन में किया जाता था। इस कार्य को और सुदृढ़ करने के लिए अब भारतीय चुनाव आयोग द्वारा इसका 2.0 वेब एप्लीकेशन लॉन्च किया है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही इस पोर्टल के संबंध में सभी जिलों में कार्य कर रहे बीएलओ को भी जानकारी दे दी जाएगी। इस पोर्टल पर वोटों के कार्य को लेकर आवश्यक 6, 7 व 8 नंबर फॉर्म पर भरी गई जानकारी को आसानी से अपडेट किया जा सकेगा।
इसी कड़ी में इस पोर्टल पर डैशबोर्ड ई-रोल व कंट्रोल टेबल सहित विभिन्न एप्लीकेशनों में वोट से संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, तहसीलदार असंध सुमनलता व तहसीलदार चुनाव जयकिशन सहित सभी संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।