करनाल/कीर्ति कथूरिया : खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में करूण पुकार संकीर्तन का आयोजन 25 नवंबर को सेक्टर पांच में किया जाएगा। विश्व विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल व अन्य प्रसिद्ध गायक बाला जी महाराज व खाटू श्याम की महिमा का बखान करेंगे।
श्याम प्रेमी विनय सिंगला की ओर से यह भव्य आयोजन किया जाएगा। संकीर्तन में आने वाले श्रद्धालुओं को भागवत रत्न महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास जी महाराज व योगेश्वर दत्त पुजारी चुलकाना धाम का आशीर्वाद भी मिलेगा।
संकीर्तन में निज मंदिर पुजारी श्री सालासर बालाजी मंदिर राजस्थान श्री जय पुजारी जी और महाराज श्री श्याम सिंह चौहान निज पुजारी श्री खाटू श्याम मंदिर सीकर राजस्थान का भी सानिध्य प्राप्त होगा। गुरुवार को विनय सिंगला ने संकीर्तन स्थत पर प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से दी।
उन्होंने बताया कि श्याम बाबा की कृपा से हर वर्ष संकीर्तन का आयोजन किया जाता है। श्याम बाबा का दीदार करने के लिए हजारों लोग करनाल व आसपास के क्षेत्रों से पहुंचेंगे। श्याम रसोई की विशेष व्यवस्था रहेगी। पांडाल को भव्य रूप में सजाया जा रहा है।
संकीर्तन में आने के लिए सबको खुला निमंत्रण भेजा जा रहा है। समयानुसार पांडाल में पहुंचकर स्थान ग्रहण करें और श्याम बाबा के दर्शन करें। इस अवसर पर विनय सिंगला, अक्षत सिंगला, दिनेश गौकर्ण, रमेश जिंदल, प्रिंस गोयल, मोहित गोयल, रोहित सिंगला, अजय मदान, सुदर्शन कंसल व विनोद गोयल मौजूद रहे।