करनाल/कीर्ति कथूरिया : नवरात्रों के पावन प्रथम दिवस पर श्री रामायण पाठक सभा के सभी सदस्यों द्वारा श्री रामलीला भवन की पवित्र स्टेज पर स्वामी राम दास जी महाराज (राम कुटिया) जी की पावन उपस्थिति में एवं मुख्य राम सेविका रेनू बाला गुप्ता जी के करकमलों द्वारा भूमि पूजन एवं हवन यज्ञ किया गया।
आज के मंचन में नारद जी ने पहाड़ों में भ्रमण करते हुए एक सुंदर गुफा को देखा और उनका गुफा के अंदर तपस्या करने का मन हुआ नारद जी की तपस्या से भयभीत होकर देवराज इंद्र ने उनकी तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को भेजा लेकिन कामदेव नारद जी की तपस्या भंग करने में सफल नहीं हुआ इससे नारद जी के मन में अभियान आ गया कि मैं बहुत बड़ा तपस्वी हूं।
उन्होंने यह किस्सा भगवान शंकर को सुनाया भगवान शंकर ने नारद जी से कहा की इस तपस्या के बारे में किसी और को ना कहें लेकिन नारद जी नहीं माने और उन्होंने यह किस्सा भगवान विष्णु जी के समक्ष बता दिया भगवान विष्णु ने उनका अभिमान दूर करने के लिए अपनी माया रच कर उनका अभिमान दूर किया यही आज के मंचन में आपको दिखाया गया।
आज मुख्य राम सेवक श्री रामलीला सभा के सभी सदस्य रहे।
श्री रामायण पाठक सभा के प्रधान रमेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, रामकिशन गुप्ता, अश्विनी दाबड़ा,अंकित दाबड़ा, प्रभात गुप्ता, मनोज गोयल, अनिल गुप्ता, रविन्द्र बंसल, विनोद गर्ग, सुनील सिंगला, पंकिल गोयल, अजय सैनी, अनुज गुप्ता, प्रवीण दाबड़ा, विरेन्द्र शर्मा, सतबीर चौधरी, पंकज गोयल, चन्दन गर्ग, सुमित, अभिषेक शर्मा, दीपक गुप्ता, विनोद गर्ग, हरिकिशन सैनी, कौशल शर्मा, विनोद गुप्ता, एवं अन्य सदस्य एवं कलाकार मौजूद रहे।