करनाल/भव्या नारंग: दिनांक 7 और 8 अक्टूबर 2023 को डी एन कॉलेज हिसार में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा योगासन भारत के अंतर्गत 4th हरियाणा स्टेट योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया और करनाल जिले के सुमित ने गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ जयदीप आर्य ,चेयरमैन योग आयोग हरियाणा ने सभी विजताओ को मेडल और सर्टिफिकेट बांटे।
इस अवसर पर सुमित की कोच सविता बूरा को श्रेष्ठ जज के सम्मान से भी नवाजा गया। सविता बूरा योग कोच ने बताया कि सुमित कई वर्षों से योग अभ्यास कर रहा है और इसने कई जिला स्तरीय पुरस्कार भी जीते हैं और इसको अब राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भेजा जाएगा ।
सुमित बहुत ही गरीब परिवार से है और इसकी चैंपियनशिप की फीस भी कोच के द्वारा ही भरी जाती है। अब उसकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस प्रतियोगिता का कुशल संचालन सुनील शर्मा, उमेश नारंग, अंश चौधरी के सानिध्य में किया गया।