करनाल/भव्या नारंग: उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष अनीश यादव के मार्गदर्शन में हर वर्ष की भांति बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए 16 से 20 अक्तूबर तक बाल भवन में बाल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने दी। इस कार्यक्रम का आयोजन कालीदास रंगशाला और बाल भवन करनाल में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बाल महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इस बाल महोत्सव मेंं डांस, संगीत, स्केटिंग, पोस्टर मेकिंग, फैंसी ड्रैस, क्ले मॉडलिंग, लेखन प्रतियोगिता, फन गेम, लेवग नृत्य, बेस्ट ड्रामेबाज व नाटक आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ग में कक्षा पहली से पांचवी कक्षा तक, दूसरे वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा तक, तीसरे वर्ग में नौंवी से दसवीं कक्षा तक व चौथे वर्ग में ग्यारवीं व बारहवीं कक्षा के बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी।