करनाल/भव्या नारंग: उपायुक्त अनीश यादव ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहीद उधम सिंह चौंक के नजदीक वन विभाग की जमीन पर एक सुंदर पार्क विकसित करने के लिए संयुक्त रूप से दौरा करें और जल्द से जल्द एक प्रपोजल तैयार करें।
उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में शहीद उधम सिंह चौंक के नजदीक सुंदर पार्क विकसित करने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सैक्टर 9 निवासियों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पार्क विकसित करने को लेकर मुलाकात की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए थे कि जगह का मौका मुआयना किया जाए और यथासंभव कार्य पूरा करवाया जाए। मुख्यमंत्री के आदेशों की अनुपालना को लेकर उपायुक्त द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि शहीद उधम सिंह चौंक के नजदीक करीब 8 एकड़ जमीन है, जो वन विभाग के अधीन है। इस पर उपायुक्त ने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिए कि पार्क विकसित करने के लिए शीघ्र अति शीघ्र प्रपोजल तैयार करने में सहयोग दें।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त अभिषेक मीणा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी अनुपमा मलिक, नगर निगम की संयुक्त निदेशक अदिति, नगराधीश अमन कुमार, डीएफओ जय कुमार, डीटीपी ओम प्रकाश तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।