करनाल/कीर्ति कथूरिया : एसजीएफआई जिला शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 28 और 29 अगस्त को सैंट थेरेसा कान्वेंट स्कूल में किया गया। कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर प्रिया थेरेसा व राजकीय स्कूल बांसा की प्रिंसिपल सुनीता राणा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।
कान्वेंट स्कूल के स्पोर्ट टीचर रमेश चंद व स्केटिंग कोच संजय गोयल ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में करनाल, निगदू, घरौंडा व नीलोखेड़ी से विभिन्न स्कूलों से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के संचालन में जिला शिक्षा विभाग के विजय पाल व सावित्री देवी, पंकज बत्तरा, जजपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, बलदीप सिंह, रेखा रानी व मयंक का सहयोग रहा। स्केटिंग कोच संजय गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से एसजीएफआई स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए करनाल टीम का चयन किया गया। उन्होंने आशा जताई कि स्टेट लेवल पर करनाल के खिलाड़ी श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। क्वार्ड रेस में अंडर-14 लडक़ों में लक्ष्य गांधी ने दो गोल्ड, अंश नरवाल ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, गुरतेज सिंह एक सिल्वर एक ब्रांज, नैतिक ने एक सिल्वर, वत्सल आर्य ने एक ब्रांज, राजीव ने एक ब्रांज मेडल जीता। लड़कियों में तवलीन कौर ने दो गोल्ड, हेजल ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, हिमांशी ने एक सिल्वर व एक ब्रांज मेडल जीता।
इनलाइन रेस अंडर-14 लडक़ों में दिवांश बत्तरा ने दो गोल्ड, पार्थ राठी ने दो सिल्वर, वंश जाखर ने एक गोल्ड व एक ब्रांज, राघव कामरा ने एक सिल्वर, मेहुल ने एक ब्रांज मेडल प्राप्त किया। लड़कियों में भव्या विग ने दो गोल्ड, गुरवाणी ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, अनंया गुप्ता ने दो सिल्वर तथा नवरूप ने दो ब्रांज मेडल प्राप्त किए।
क्वार्ड रेस अंडर-17 लडक़ों में हिमेश यादव ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, तन्मय ने एक गोल्ड व एक ब्रांज, चिराग टूर्ण ने दो सिल्वर, वेदांत ने एक गोल्ड, चंद्राशिखर ने एक ब्रांज व लक्ष्य ने एक ब्रांज मेडल जीता। लड़कियों में रिषीका ने दो गोल्ड, साधिका शर्मा ने एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक प्राप्त किया।
इनलाइन रेस अंडर-17 लडक़ों में नमन हुड्डा ने दो गोल्ड, सागर ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, नमन गर्ग ने एक सिल्वर तथा मनस ने दो ब्रांज मेडल जीते। लड़कियों में सिमरण गुप्ता ने दो गोल्ड व आराध्या चौधरी ने एक गोल्ड व एक सिल्वर पदक प्राप्त किया।