करनाल/कीर्ति कथूरिया : ऊँ शिव गोरक्ष गोगा मंदिर यूआर ट्रस्ट पूंडरक रोड की ओर से गोरख टीला राजस्थान तक 22वीं यात्रा निकाली गई। गुरु माता ऊषा देवी व राजपाल भगत की अगुवाई में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए गोरख टीला पहुंचे।
गोरख गंगा में स्नान करने के बाद बाबा गोरखनाथ जी की पूजा अर्चना की। जाहरवीर गोगा माड़ी के दर्शन किए। माता ऊषा देवी और राजपाल भगत ने गुरु रूपनाथ जी को पगड़ी भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालु ने रातभर जाग कर पूजा अर्चना की।
बाबा गोरखनाथ जी के जयकारे लगाए गए। आनंद का अनुभव कर श्रद्धालु वापस भजन कीर्तन करते हुए ऊँ शिव गोरक्ष गोगा मंदिर गोरक्ष धूणा पूंडरक पहुंचे। भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के बाद वापस घर लौटे। यात्रा में रोहित, सुनील, सतबीर, सुनीता, पाला, ओमप्रकाश, कंवरपाल, सेवा, मनीष, अनिल, सुरेंद्र, रमेश, सुदेश, ममता, सुषमा व हिमांशु शामिल रहे।