करनाल/भव्या नारंग: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 7 सेवा केंद्र की ओर से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण किया गया। एनएसओ का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर भ्राता कैप्टन आरके राणा ने कहा कि यह दिन देखने के लिए देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। सुभाष चंद्र बोस, राजगुरु व भगत सिंह ने अपने भारत देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी ने कहा कि स्वतंत्र भारत की हवा में जो खुली सांस ले रहे हैं यह उन वीर शहीदों की कुर्बानियों के फलस्वरूप ही संभव हो पाया है, जिन्हें हम कभी भूल नहीं सकते।
पार्षद मेघा भंडारी ने कहा कि हमारे देश के प्रति जो कर्तव्य है उन्हें निभाना चाहिए। ब्रह्माकुमारी शिखा बहन ने कहा कि वास्तविक आजादी मन के कार्य संकल्पों की चाहिए। विकारों से आजादी, कर्मइंद्रियों से आजादी, कर्मबंधनों से आजादी ही सच्ची आजादी है। इस मौके पर एनएसओ के संस्थापक हरमिंद्र सिंह ने कहा कि हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ और छेड़छाड़ कर रहे हैं, इसका परिणाम यही है कि हमें प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर डा. एनके महानी, डा. केके चावला, ज्ञान सरदाना ने सबको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदीप मेहला, जितेंद्र नरवाल, आकाश शर्मा, महिंद्र संधु, ऋषिपाल शर्मा, रामनिवास गर्ग, राजेंद्र हांडा, सुनीता मदान, छवि चौधरी, विमल मेहता, सरोज मेहता, सुरेश मेहता, रामकरण भाटिया, ईश्वर सिंह, रामलाल कटारिया, रमेश कुमार, हर्षवर्धन कुमार, मधु भटनागर, रीटा मेहता व विमला नारायण आदि मौजूद रहे।