करनाल/भव्या नारंग: कांग्रेस सेवादल की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयान इंटरनेशनल स्कूल नीलोखेड़ी, जीटी रोड स्थित सेवादल कार्यालय व श्री चेतन्या टेकनो स्कूल सीएचडी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गई। शहीदों को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया। प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान, जिला प्रधान अनिल शर्मा व ग्रामीण प्रधान मदन राणा ने कहा कि आजाद भारत में हम सबको अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। संविधान में समान रूप से सबको अधिकार दिए गए हैं।
डा. पूजा मल्होत्रा, उपप्रधान ईशम सिंह चौहान, बलजीत चौहान, सुरजीत सिंह, नीतिन मल्होत्रा, जसबीर सिंह, डा. गीता रानी, सुरेंद्र सिंह गोंदर, शेर सिंह लाठर सरपंच, असंध ब्लाक प्रधान राजेंद्र राणा, निसिंग ब्लाक प्रधान गुरलाल सिंह, इंद्री शहरी प्रधान रामेश्वर दास, सचिव हरीराम, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, समीर, मेघराज, निसिंग ब्लाक प्रधान शिव शर्मा, अजय कुमार, मनोज शर्मा, सुमन रानी, उषा, ममता, वीना व नरेंद्र जांगड़ा मौजूद रहे।