करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज ओ• पी•एस• विद्या मंदिर में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का आगाज़ भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।आज 77वें स्वतंत्रता महोत्सव के दिन विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। बच्चों ने इस राष्ट्रीय त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया।
साथ के साथ विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसके अंतर्गत उन्होंने गायन, डांस और नाटिका का बहुत ही सुंदर मंचन किया। प्रस्तुत नाटिका के द्वारा उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि हम सबको अपने दायित्वों को पूर्ण करने के लिए संकल्प करना चाहिए, तभी भारत का स्वर्णिम स्वप्न सत्य होगा।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन सुषमा बंसल ने कहा कि आज़ादी के लिए जिन वीर जवानों ने अपने प्राणों को त्याग दिया हैं। हमें उनके आदर्शों को याद करने के साथ-साथ अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उनके बलिदानों को कभी भी भूलना नहीं चाहिए।
मैनेजिंग डायरेक्टर अमन बंसल ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें देश के विकास व रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना
चाहिए। हमें सत्य व अहिंसा के सिद्धांतों को जीवन में उतारना चाहिए । भारतीय संविधान में लिखी बातों का पालन करना चाहिए ।यही देश का सम्मान है।
अकेडमिक डायरेक्टर मैडम पूर्ति बंसल ने “हर घर तिरंगा” अभियान के बारे में बच्चों को विस्तार से बताते हुए कहा कि आप सबको अपने घर की छत पर तिरंगा लहराकर देश के प्रति सम्मान प्रकट करना है। उन्होंने अध्यापिकाओं से अनुरोध किया कि वे कक्षा में बच्चों को तीनों रंगों का महत्व बताएं और उनके बारे में चर्चा करें। ताकि उनके अंदर देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो।
उन्होंने कहा कि आज हम सबको स्वतंत्रता दिवस पर यह शपथ लेनी चाहिए कि हम अपने भारत के मान सम्मान की सदैव रक्षा करेंगे तथा अपने कर्तव्यों का सत्य व निष्ठा से पालन करेंगे। इस अमृत महोत्सव पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० जसजीत सूद ने कहा कि हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने भारत को आज़ाद कराने का सपना देखा और आज़ादी के लिए अपने प्राणों को निछावर कर दिया ताकि हम एक स्वतंत्र भारत में सांस ले सकें ।