करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुख्यालय मधुबन के तत्वावधान में करनाल पुलिस लाइन सभागार में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, प्रमुख अमिताभ सिंह ढिल्लो, पुलिस महानिरिक्षक के कुशल मार्ग निर्देशन, दिशा निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, आईपीएस एवं निकिता खट्टर के कुशल नेतृत्व में एनडीपीएस एक्ट बारे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक एवं कोर्स डायरेक्टर राज कुमार रंगा, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), रोहतास कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मधुबन एवं हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समस्त ईकाई से व समस्त हरियाणा के प्रत्येक जिला से एंटी नारकोटिक्स के अनुसंधानकर्ता शामिल हुए।
हरियाणा नार्कोटिक्स उप पुलिस अधीक्षक राज कुमार रंगा, रोहतास कुमार एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ सैयद शरीक उमर (सुप्रीटेंडेंट), कुलदीप तोमर (इंटेलिजेंस आफिसर), परमजीत कुंडू (सहायक इंटेलिजेंस आफिसर) विशेषज्ञों द्वारा अनुसंधानकर्ताओं को एनडीपीएस एक्ट व नशा तस्करों की अवैध संपत्ति अटैच करने बारे की प्रक्रिया को समझाया गया।
इसके अतिरिक्त अनुसंधानकर्ता को मुकदमा में किन कमियों की वजह से आरोपी बरी होता है उस बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त गोपाल श्रीनिवासन, सहायक निदेशक एनएसीआईएन फरीदाबाद, दिल्ली द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुकदमा संबंधित बारीक से बारीक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में संपूर्ण हरियाणा से 67 अनुसंधानकर्ताओं ने भाग लिया। अनुसंधानकर्ताओं को एनडीपीएस एक्ट की शुरुआत से लेकर अंत तक की प्रक्रिया को समझाया गया। अनुसंधानकर्ताओं को अभियोग को सफल बनाने की विस्तृत जानकारी दी गई।