December 24, 2024
blooddonation

करनाल/कीर्ति कथूरिया: दिनाँक 13 अगस्त 2023, को 76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जेबीडी समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में आठवें रक्तदान शिविर का आयोजन कैथल रोड पर स्थित राजघराना में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है।

इस मौके पर समिति के प्रधान डॉ० भारत भूषण कपूर ने बताया कि इस भौतिक संसार में रक्तदान से ऊपर कोई दान नहीं है, इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्त शरीर का ऐसा महत्त्वपूर्ण अवयव है जिसे किसी भी अन्य विधि द्वारा कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता। यह इंसान के अंदर स्वयं ही बनता है।

हम किसी जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध करवाकर उसकी जान बचा सकते हैं। इसलिए आप सबसे अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रक्तदान करके पुण्य के भागी बनें व अपने इष्ट मित्रों को भी रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करें और उनको अपने साथ अवश्य लेकर आयें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.