करनाल/भव्या नारंग: पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंजपुरा में प्राचार्य सतबीर सिंह की अध्यक्षता में सीपीआईयू की मीटिंग एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से एलएलएफ कोर्डिनेटर मार्गरेट का विद्यालय में पहुंचने पर प्रिंसिपल और एबीआरसी तुषार राणा ने स्वागत किया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से लेकर कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों को आधारभूत साक्षरता और लेखात्मक ज्ञान में निपुणता हासिल करना है। जिला कोर्डिनेटर मार्गरेट ने कुंजपुरा कलस्टर के सभी स्कूलों के अध्यापकों को टीचर गाइड, वर्कबुक, अभ्यास पुस्तिका सभी को कैसे सींक करके शिक्षण कार्य करवाना है इसको लेकर विस्तार से बताया। अध्यापक दलीप सिंह ने विद्यालय में हो रही शिक्षण कार्य की विस्तृत रूप रेखा सांझा की। कलस्टर हेड सतबीर सिंह ने सभी अध्यापकों को कहा कि सभी लो कोस्ट टीएलएम के माध्यम से बच्चों को शिक्षण कार्य करवाएं ताकि बच्चा रूचि लेकर सीख सके। कलस्टर स्तर पर आयोजित हुई टीएलएम प्रदर्शनी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला नबीपुर के शिक्षक दलीप सिंह द्वारा बनाई गई टीएलएम की सराहना की और कहा कि सभी अध्यापक मेहनत से निपुण हरियाणा के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर जिला एलएलएफ कोर्डिनेटर मार्गरेट, प्रिंसिपल सतबीर सिंह, एबीआरसी तुषार राणा, दलीप सिंह, राकेश, लैक्चरर किरण, अध्यापिका नीलम, सीमा व अनीता आदि उपस्थित रहे।