करनाल/कीर्ति कथूरिया: जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक अनिल कुमार कालरा ने बताया कि जो पात्र लाभार्थी माह जुलाई 2023 में सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गये है, उन्हें माह अगस्त के साथ-साथ माह जुलाई का सरसों तेल भी राशन डिपों में वितरित किया जाएगा,ताकि माह जुलाई हेतु आबंटित सरसों तेल का पूर्ण वितरण किया जा सके तथा जो पात्र लाभार्थी मास जुलाई में सरसों के तेल से वंचित रह गये हैं, वे माह अगस्त 2023 में अलग-अलग बायोमैट्रिक पंच करना भी सुनिचित करें।
राशन वितरण से संबंधित कोई शिकायत है तो वह, टोल फ्री नम्बर 1800-180-2087 व 1967 पर दर्ज करवा सकते है अपनी शिकायत : डीएफएससी
डीएफएससी ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार 2 लीटर सरसों तेल प्रतिमास 20 रूपये प्रति लीटर की दर से उन बीपीएल/एएवाई कार्डधारकों को दिया जाना है जिनको परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1 लाख रुपये तक सत्यापित है।
यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण से संबंधित कोई शिकायत है तो वह सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, निरीक्षक/ उप-निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति केन्द्र असन्ध – मोबाईल 9992678440, केन्द्र घरौंडा मोबाईल नम्बर 9992678440, केन्द्र जुंडला- मोबाईल नम्बर 9992678440, केन्द्र करनाल- 9416030384, 9813324633 केन्द्र नीलोखेड़ी 9467045645,
केन्द्र तरावड़ी 9996310011, केन्द्र इन्द्री – 9467601875, केन्द्र कुंजपुरा- मोबाईल नम्बर 9992678440 व केन्द्र निसिंग -9467045645 व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक, करनाल मोबाईल नम्बर 9416993656 या मुख्यालय स्तर पर उपस्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2087 व 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।