करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित सीईटी मेन्स की लिखित परीक्षा जिला में नकल रहित व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई हैं।
सोमवार को आयोजित सीईटी की लिखित परीक्षा के लिए जिला में 68 सेंटर बनाए गए थे, जिनमें 9 हजार 950 कैंडिडेट में से 8 हजार 459 कैंडिडेट ने परीक्षा दी जोकि करीब 85.01 प्रतिशत रहा।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इन सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाना जिला प्रशासन का लक्ष्य रहा। परीक्षा के लिए एसडीएम इंद्री अशोक कुमार को नोडल ऑफिसर बनाया गया था। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट-सह-फ्लाईंग स्कवॉयड अधिकारियों ने निरन्तर परीक्षा पर नजर बनाये रखी।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी व जैमर की भी व्यवस्था की गई थी तथा कैंडिडेटस के पहचान पत्र की सही जांच उपरांत ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।