करनाल/कीर्ति कथूरिया : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 13 अगस्त को इन्द्री विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री के एडीसी हितेश यादव ने शनिवार को गांव जैनपुर सदान, डबकौली कलां व दलियानपुर में कार्यक्रम स्थल पर दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, एसडीएम इन्द्री अशोक कुमार, करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के एडीसी हितेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 13 अगस्त को इन्द्री विधानसभा क्षेत्र के गांव जैनपुर सदान, डबकौली कलां व दलियानपुर में जनसंवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। इन कार्यक्रामों के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम को फाईनल करने के उद्धेश्य से कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गांव जैनपुर सदान व डबकौली कलां का जन संवाद कार्यक्रम गांव के सरकारी स्कूलों में आयोजित होगा। गांव दलियानपुर में कार्यक्रम स्थल को फाईनल किया जाना है। विधायक से बातचीत करके जल्दी ही इसे भी फाईनल कर दिया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर डीडीपीओ व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर बेहतरीन व्यवस्था का प्रबंध किया जाए।
साफ-सफाई करवाई जाए तथा लोगों के बैठने के लिए उचित स्थान तथा पीने के पानी का पर्याप्त मात्रा में प्रबंध किया जाए। लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने दे।
इस अवसर पर डीएसपी सुरेश कुमार, बीडीपीओ इन्द्री व कुंजपुरा, जिला परिषद के सदस्य मोहन लाल सैनी, भाजपा इन्द्री पदाधिकारी अमनदीप विर्क, अमित खेडा तथा संबंधित गांव के सरपंच व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहें।