करनाल/कीर्ति कथूरिया : महापौर रेनू बाला गुप्ता ने मंगलवार को शहर के वार्ड 16 की आनंद विहार कॉलोनी में गली नम्बर 2 के पुनर्निमाण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को पक्की गलियां, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज और बरसाती पानी की निकासी जैसी सुविधाएं देने की प्रतिबद्धता को नगर निगम बरकरार रखे हुए है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद रजनी परोचा तथा कनिष्ठï अभियंता राज कुमार मौजूद रहे।
महापौर ने बताया कि उपरोक्त गली पुरानी होने के कारण उबड़-खाबड़ हो गई थी, जिसके कारण यहां के नागरिकों को आने-जाने में परेशानी होती थी। अब इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक से पक्की गली का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य पर अनुमानित 5 लाख 25 हजार रुपये की राशि खर्च होगी।
उन्होंने बताया कि इस गली में सीवरेज व जलापूर्ति की पाईप लाईन पहले से मौजूद है। सभी कार्य नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए करवाए जा रहे हैं। इस गली के निर्माण से यहां के निवासियों का आवागमन सुगम होगा और बारिश के कारण गली में पानी भी इकठ्ठा नहीं होगा। गली साफ-सुथरी दिखाई देगी।
महापौर ने मौके पर मौजूद नागरिकों को विकास कार्य शुरू होने पर बधाई दी और कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ करनाल शहर का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि विकाय कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है, कार्य निरंतर चलते रहेंगे। उन्होंने कनिष्ठï अभियंता को भी निर्देश दिए कि काम में गुणवत्ता रखी जाए, रेगूलर साईट विजिट करें तथा निर्माण सामग्री के सैम्पल भरकर उनकी जांच भी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर डॉ. दिलीप पाल, मुकेश, जय नारायण, ममता, रेखा शर्मा, रीटा, सोनिया, शकुंतला, वीणा, नूतन के अतिरिक्त अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित रही। पार्षद व वार्ड वासियों की ओर से महापौर का जोरदार स्वागत किया गया। वार्ड पार्षद रजनी परोचा ने गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पर महापौर का धन्यवाद ज्ञापित किया।