करनाल/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की मीटिंग पुराना बस स्टैंड स्थित कार्यालय में हुई। संघ के राज्य प्रधान आजाद गिल व उपप्रधान संदीप रंगा ने विशेष रूप से शिरकत की। विचार विमर्श के बाद करनाल डिपो की कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह कार्यकारिणी तीन साल तक कार्य करेगी।
राज्य प्रधान आजाद गिल ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि कृपाल सिंह लाडी को करनाल डिपो प्रधान नियुक्त किया गया है। बेअंत कुमार को सचिव, शीशपाल को उपप्रधान व हरीश कुमार को कैशियर की जिम्मेवारी दी गई है। मुकेश कुमार को संगठन सचिव, प्रवीण कुमार को वरिष्ठ उपप्रधान, रवि को ऑडिटर व सपट्टर सिंह को चेयरमैन बनाया गया है।
मुख्य सलाहकार का कार्यभार रामनिवास व सुभाष को सौंपा गया है। बैठक में मौजूद सदस्यों व अन्य यूनियनों प्रधानों ने नए पदाधिकारियों का फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। कृपाल सिंह लाडी को लगातार तीसरी बार डिपो प्रधान की जिम्मेवारी मिली है।
इस मौके पर कृपाल सिंह लाडी ने कहा कि करनाल डिपो के अंतर्गत काम करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे। रोडवेजकर्मियों की जो मांगें हैं उन्हें लागू करवाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर संजय कंडेला, काला राणा प्रधान, सुरेश संघोही प्रधान, सर्वजीत, सूबा सिंह, कुलजीत सिंह, राजबीर सिंह, गुलाब प्रधान व राज कुमार आदि मौजूद रहे।