करनाल/भव्या नारंग: हरियाणा कर्मचारी महासंघ ब्लाक करनाल के कर्मचारियों की मीटिंग ब्लॉक प्रधान उपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में कर्ण गेट स्थित कार्यालय में हुई। मीटिंग का संचालन संयुक्त सचिव सुनील तुली ने किया।
इस मौके पर जिला प्रधान राजेंद्र पुनिया ने कहा कि यदि सरकार कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगो को हल करे नहीं तो आने वाले चुनाव में करारा जवाब दिया जाएगा। कर्मचारी 9 व 10 अगस्त को ऊपायुक्त कार्यालय करनाल के समक्ष महापड़ाव डालेंगे। कर्मचारियों ने महापड़ाव को सफल बनाने का आश्वासन दिया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलजीत शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियों को लागू करने से बाज आए अन्यथा इसका दंड भुगतने के लिए तैयार रहे। संगठन लगातार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग कर रहा है। ठेकेदारी प्रथा को बंद करके रेगुलर भर्ती की जाए। जिला सचिव राकेश गौतम व हरियाणा कर्मचारी महासंघ ब्लाक प्रधान उपेन्द्र यादव ने कहा कि नई पेंशन स्कीम को रद्द करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की।
इस अवसर पर जिला सचिव राकेश गौतम, उपेंद्र यादव, संगठनकर्ता रोहताश, सर्कल सचिव उमेद सिंह मलिक, रामकुमार प्रजापत, हरीश पिरुथी, राज कुमार चौधरी, गुरनाम सिंह संधु, बलवंत सिंह, विक्रम राणा, सुरेन्द्र बराड, रोहतास, जतिंद्र सिंह, प्रवीन तिवारी, नवीन, सुमित, मनजीत सैणी व कुलदीप मौजूद रहे।