करनाल/भव्या नारंग: इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने जुलाई 2023 सत्र के लिए एमएससी प्रवेश फॉर्म खोल दिया है। इग्नू के स्कूल ऑफ साइंसेज ने जुलाई 2023 प्रवेश चक्र में 4 एमएससी कार्यक्रमों की घोषणा की है। जिसमे फिजिक्स में एमएससी (एमएससीपीएच), एप्लाइड स्टेटिक्स में एमएससी (एमएससीएएसटी), भूगोल में एमएससी (एमएससीजीजी), और जियोइंफॉर्मेटिक्स में एमएससी (एमएससीजीआई)शामिल है।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में एमएससी प्रवेश योग्यता आधारित है। जिन छात्रों ने विज्ञान पृष्ठभूमि में स्नातक की डिग्री अच्छे अंकों के साथ पूरी की है, उन्हें इग्नू में प्रवेश मिलने की सबसे अधिक संभावना है। पाठ्यक्रम, पात्रता, प्रवेश और शुल्क संरचना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
इग्नू के विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, यूजी डिग्री और पीजी डिग्री पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है।