करनाल/कीर्ति कथूरिया : दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह कॉलोनी, करनाल के परिसर में एचडीएफसी बैंक तरावड़ी शाखा के तत्वावधान में पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय की प्राचार्या सुषमा देवगन, दयाल सिंह कॉलेज प्रबंध समिति के मैनेजर अकाउंट्स विवेक अरोड़ा, ब्रांच के वरिष्ठ प्रबंधक अभिमन्यु नारंग, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर केवल कृष्ण एवं शिक्षिका भावना एवम् बच्चों ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुषमा देवगन ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक नहीं बल्कि 10 पौधे लगाकर उनकी सेवा करनी चाहिए । आज हम जिस प्रकार से प्राकृतिक आपदाओं से घिरे हुए हैं, उन सभी का कारण पेड़ों की कमी है।
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह इस प्रकार के अभियानों में भाग ले और औरों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अभिमन्यु नारंग ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक के अधिकारी एक अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण कर रहे हैं।