करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक शिक्षकों के लिए एफएलएन छह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो अध्यापक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किन्ही वजहों से प्रशिक्षण नहीं ले पाए।
उनके लिए यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मास्टर ट्रेनरों द्वारा करवाई जा रही शिक्षण गतिविधियों को जांचा। अध्यापकों से सवाल पूछे। जिला संपर्क फाउंडेशन कोर्डिनेटर पूजा, जिला एलएलएफ मार्गरेट ने बताया कि विभाग द्वारा तीन से नौ साल तक के प्रत्येक बच्चे को आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में निपुण बनाना है।
इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गणित मास्टर ट्रेनर रीना द्वारा गणित क्विज करवाया गया। गणित विषय की संपर्क किट के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। कक्षावार दक्षताओं की जानकारी तथा तथा बच्चों का किस प्रकार साप्ताहिक, मासिक व वार्षिक आंकलन किया जाना है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रिंसिपल विद्योत्मा, संपर्क कोर्डिनेटर पूजा, जिला एलएलएफ मार्गरेट, सुमन, सुशीला, सीनियर लेक्चरर सुरेंद्र कौर, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र, मनोज कुमार, नरेंद्र सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।