करनाल/कीर्ति कथूरिया : गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वाद से श्री कृष्ण गौशाला में सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर हवन यज्ञ किया गया। सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने परिवार सहित हवन यज्ञ में आहूतियां डाली।
उल्लेखनीय है कि सनातन धर्म में अमावस्या का अति पावन महत्व माना गया है। कई धर्म ग्रंथों में इसके परिणामों की विस्तृत व्याख्या भी की गई है। सावन के महीने में वैसे तो हर एक दिन भगवान शिव का ही होता है, लेकिन अमावस्या की पावन तिथि में विशेष विधि से पूजन करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है।
इस अवसर पर भंडारा लगाकर प्रसाद का वितरण भी किया गया। सभी ने संगीतमय गीता का पाठ कर गीता संदेश का अनुसरण करने का संकल्प लिया। मुख्य यजमान के रूप में राकेश गोयल व बालू परिवार सदस्य रामकृष्ण गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुनील गुप्ता व सुशील गर्ग ने शिरकत की।
इस मौके पर श्री कृष्ण गौशाला के प्रधान सुनील गुप्ता ने कहा कि गौशाला में स्थापित देव धाम में कोई भी व्यक्ति हवन यज्ञ करवा सकता है। खुशियों के मौके पर हवन यज्ञ करने की हमारी पुरानी परंपरा है। देवधाम में हवन यज्ञ करने से संपूर्ण लाभ मिलता है। हवन यज्ञ करवाने के लिए गौशाला प्रबंधन से संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर डा. एस के गोयल, रामकुमार गुप्ता, अरुण गुप्ता, सीए प्रवीण मित्तल, घनश्याम गोयल, पुनीत मित्तल, नवदीप मित्तल, ईश्वर चंद गुप्ता, सुभाष गुप्ता, गोविंद गुप्ता, संजय बंसल, बलबीर लाठर, सत्यनारायण, दुलियाराम शर्मा, हरिप्रकाश, विवेक अग्रवाल व रामप्रताप मित्तल आदि मौजूद रहे।