December 22, 2024
dc tractor daura

करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को बरसात के दौरान बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का तुफानी दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी, इसके लिए जल्द ही राजस्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण कि या जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ से ग्रस्त क्षेत्र में प्रभावित लोगो तक प्रशासन द्वारा राहत सामग्री जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में स्वास्थ्य कैं प लगाकर लोगो के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है तथा उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी जा रही है।

उपायुक्त ने अपने तुफानी दौरे के दौरान सबसे पहले इन्द्री क्षेत्र के गांव गढपुर टापू व मुसेपूर में यमुना के तट पर ट्रैक्टर ट्राली पर बैठ कर पहुंचे और तटबंध को मजबूत व चौडा करने के कार्य पर निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं क्योंकि अभी बरसात का सीजन जारी है ऐसे में यमुना का जलस्तर बढना स्वभाविक है।

इसी के दृष्टिगत सिंचाई विभाग बाढ से बचाव के लिए यमुना के तटबंधों को मजबूत व सुदृढ करे तथा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखे। उन्होंने आज फिर से दौहराया की तटबंध के मजबूत व चौडा करने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मैन पावर तथा मशीनरी को बढाएं जाए। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि गढपुर टापू में तटबंध को मजबूत व चौडा करने का कार्य अंतिम चरण में है और यह जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

उपायुक्त ने दौरे के दौरान मुसेपूर की महिलाओं की बात सुनी और मौके पर ही जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि पटवारी से उनके मकानों की सर्वे कराया जाए और जिसका जितना नुकसान हुआ है, उसकी रिर्पोट उपायुक्त कार्यलय भिजवाएं।

उपायुक्त ने लालूपूरा में यमुना की कटाव की स्थिति पर कडी नजर रखने व तटबंध को मजबूत करने के दिए निर्देश।
उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को घरौंडा ब्लाक के गांव लालूपूरा का दौरा किया और वहां पर यमुना के कटाव की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने इस मौके पर एसडीएम घरौंडा अदिति व सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह को निर्देश दिए कि वह स्थिति पर कडी नजर बनाएं रखे तथा तटबंध को मजबूती प्रदान करे।

इस मौके पर कार्यकारी अभियंता ने बताया कि यमुना के कटाव को रोकने के लिए कंकर मिटटी तथा बडे-बडे पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है। इस कार्य में प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी स्थिति कंट्रोल में है फिर भी सावधान रहने की जरूरत है।
इस मौक पर एसीयूटी विवेक आर्य, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.