करनाल /कीर्ति कथूरिया : सनातन धर्म मंदिर रामनगर में शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया उसके बाद सुंदर श्रृंगार से भोले बाबा को सजाया गया। भक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए भजनों का गुणगान किया और ओम नमः शिवाय का सामूहिक जाप किया सावन महोत्सव का आगाज इस मंदिर में 3 जुलाई से हुआ था ओम नमः शिवाय जाप परिवार की ओर से रोजाना भोले बाबा का भजन कीर्तन होता है जो कि पूरे सावन महोत्सव के अंत तक यानी 31 अगस्त तक चलेगा।
जा परिवार के सदस्य संजय टिक्का वन्य श्रद्धालुओं ने तेरे मेरे बीच में कैसा है यह बंधन अंजाना भजन गाकर भोलेनाथ को प्रसन्न किया भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। मंदिर के पंडित कृष्णा द्विवेदी ने भोलेनाथ की आरती का गुणगान किया। कार्यक्रम की शुरुआत विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फिर राम नाम की माला जप वीर बजरंगी को रिझाया ।
संगीतमयी धुनों पर जब हरिओम नम: शिवाय का जाप किया गया तो श्रद्धालु खुद को मस्त होने से रोक नहीं पाए और भोले की भक्ति में गोते लगाने लगे। जाप परिवार के सेवक संजय टिक्का ने श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। अंत में भोले का प्रसाद वितरित किया गया।