करनाल /कीर्ति कथूरिया : यमुना में बढ़े जलस्तर के बाद पैदा हुए बाढ़ के हालात में रेडक्रास सोसाइटी, करनाल ने आमजन की मदद में अहम भूमिका निभाई है। रेडक्रास की टीमें लगातार खाद्य सामग्री वितरित कर रही हैं। रेडक्रास द्वारा 3 हजार फूड पैकेट की पैकिंग कर दी गई है। जहां-जहां खाद्य सामग्री की जरुरत है, वहां तत्काल पहुंचाई जा रही है।
रेडक्रास सोसाइटी के सचिव कुलबीर मलिक ने कहा कि जिला उपायुक्त अनीश यादव के निर्देश पर रेडक्रास द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। शनिवार को मिरगैन गांव के सरकारी स्कूल में रूके 150 लोगों के लिए ताजा पकाया हुआ खाना और सूखा राशन पहुंचाया गया। इसमें सूखा दूध, नमकीन, बिस्कुट, रस, पानी की बोतल आदि शामिल है।
सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि इसके साथ-साथ मुसेपुर में बांध की मरम्मत के कार्य में लगे 100 मजदूरों व गढ़पुर टापू में कार्य कर रहे 100 मजदूरों को भी सूखा राशन मुहैया करवाया गया है। रेडक्रास करनाल की टीम लगातार इंद्री व करनाल एसडीएम से संपर्क बनाए हुए है। सूचना मिलते ही खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त अनीश यादव पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।