रविवार को विर्क अस्पताल में मदर एंड चाइल्ड विंग की ओर से गर्भवती महिलाओं के लिए दूसरा निशुल्क जांच व परामर्श शिविर लगाया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. हरप्रीत कौर सबरवाल ने लगभग 45 महिलाओं का स्वास्थ्य जांचा। इलाज करवाने आई महिलाओं को डा. हरप्रीत कौर ने सलाह देते हुए कहा कि शरीर को तंदरुस्त रखने के लिए हरी सब्जियों का सेवन करें। डाक्टर के परामर्श से एक ऐसे डाइट चार्ट बनवा ले, जिसमें पौष्टिक खानपान का ब्यौरा हो। मां के साथ-साथ गर्भ में पल रहे बच्चे की देखरेख के लिए सावधानी पूर्वक काम करें।
डा. हरप्रीत ने कहा शरीर में खून की कमी न होने दें। अगर शरीर में खून की कमी हो तो महिला को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को घरेलू कार्य करते रहना चाहिए, इससे शरीर चुस्त रहता है और बच्चे की ग्रोथ भी सही रहती है। अस्पताल के संचालक डा. बलबीर सिंह विर्क ने शिविर का उदघाटन किया। उल्लेखनीय है कि यह शिविर 25 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को लगाया जाएगा। कैंप में एचबी और थाइराइड की निशुल्क जांच की जाएंगी। अल्ट्रासाउंड पर विशेष छूट दी जाएगी। इस अवसर पर डा. पुष्पिंद्र बजाज, डा. राकेश दुआ, डा. नेत्रपाल रावल, डा. अमनप्रीत व डा. प्रदीप तिन्ना मौजूद रहे।