करनाल/समृद्धि पराशर: सामाजिक चिकित्सक महासंघ जल्द ही बड़े आंदोलन का एलान कर सकता है। दो सप्ताह से करनाल में मेडिकल प्रेक्टिनशर्स अनिश्चितकाीन धरने पर डटे हैं। दिन-रात धरना जारी रख कर सरकार से मांगों को लागू करने का निवेदन कर रहे हैं। सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने से आरएमपी में रोष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को सोनीपत और पानीपत से आरएमपी धरना स्थल पर पहुंचे। करनाल जिला प्रधान श्रीचंद तंवर ने फूल मालाएं डालकर साथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर सोनीपत जिला प्रधान डा. रिजवान मलिक और पानीपत जिला महासचिव डा. राकेश कुमार ने कहा कि अब वो समय दूर नहीं है जबकि धरना एक बड़े आंदोलन का रूप ले लेगा। पूरे प्रदेश से गांवों और शहरों के लोग आरएमपी का समर्थन कर रहे हैं। धरने के बावजूद सरकार की नींद नहीं खुल रही। आरएमपी की कोई भी गलत नहीं है। सभी मांगें जायज हैं। मेडिकल प्रेक्टिनशर्स जनता की सेवा करने का काम करते हैं। सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को दे रहे हैं।
इस अवसर पर मेहरबान अली, सुशील राठी, लोकेंद्र पांचाल, सुशील छौक्कर, अनिल सैनी, सुनील त्यागी, प्रदीप पाल, रिषी पाल, एसके मेहता, बाली, सतबीर, मंजीत सिंह व रामदास मुंडे मौजूद रहे।