करनाल/समृद्धि पराशर: सामाजिक चिकित्सक महासंघ के बैनर तले मेडिकल प्रेक्टिशनर्स 12 दिनों से सीएम सिटी में धरने पर डटे हुए हैं। बुधवार को जींद जिले के आरएमपी धरना स्थल पर पहुंचे। अध्यक्षता करनाल जिला प्रधान श्रीचंद तंवर ने की। जींद जिला प्रधान डा. बालकिशन और उपप्रधान राम कुमार की अगुवाई में सीएम प्रतिनिधि संजय बठला को ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर डा. सत्यवीर शर्मा ने कहा कि सरकार आरएमपी की अनदेखी कर रही है। बीते वर्ष पंचकुला मेें धरना देकर आरमएपी ने विरोध जताया था। इसके बाद एक बड़े अधिकारी ने मुख्यमंत्री से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया। अधिकारी ने आज तक कोई पत्राचार कर वार्ता के लिए नहीं बुलाया। सीएम अपने वादों से मुकुर गए। आरएमपी को आपराधियों के रूप में दर्शाया जा रहा है। सीएम फ्लाइंग की टीमें छापामारी कर आरएमपी को झूठी शिकायतों के आधार पर गिरफ्तार कर लेती हैं। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा के ग्रामीण सामाजिक चिकित्सक महासंघ के साथ हैं। एक कॉल पर हजारों ग्रामीण सीएम सिटी में इक्टठा हो जाएंगे। सरकार सुनवाई नहीं करती तो बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर जींद जिला प्रधान बालकिशन, उपप्रधान रामकुमार, विष्णु, सुरेश, जोगिंद्र, बलराज, सुभाष, गुरदेव सिंह, सुरेश, राजेश, सुनील चंद, सुरेश, बलराज, जोगिंद्र, सुभाष, रमेश, सलीम, नरेश व जय कुमार मौजूद रहे।