करनाल/समृद्धि पराशर: सामाजिक चिकित्सक महासंघ का धरना जिला सचिवालय के सामने 10 दिनों से जारी है। सोमवार को भिवानी जिला प्रधान डा. सुदेश अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर साथियों में जोश बढ़ाने पहुंचे। अध्यक्षता करनाल जिला प्रधान श्रीचंद तंवर ने की। आरएमपी सरकार के खिलाफ जमकर गरजे। नारेबाजी कर गुस्सा जाहिर किया गया।
इस मौके पर डा. सुदेश ने कहा कि सरकार आरएमपी को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है। 10 दिनों से धरने पर बैठे मेडिकल प्रेक्टिनशस की सुध नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि सामाजिक चिकित्सक महासंघ जनपंचायत बुलाने की तैयारी कर रहा है। हरियाणा के सभी गांवों व शहरों से लोगों को करनाल में इक्टठा कर मंथन किया जाएगा। इसके बाद सरकार के बड़े आंदोलन का एलान करेंगे।
इस मौके पर करनाल जिला प्रधान श्रीचंद तंवर ने कहा कि मेडिकल प्रेक्टिनशर्स सरकार से मांग कर रहे हैं कि कर्मकार विधेयक में संशोधन करके सभी चिकित्सकों को बिना भेदभाव के प्राथमिक उपचार करने की अनमुति दी जाए। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी बंद की जाए। सरकार ट्रेनिंग की व्यवस्था कर मेडिकल प्रेक्टिनशर्स को प्राथमिक चिकित्सा की अनुमति प्रदान करे। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर अपनी कार्यकारिणी के साथ समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि एसकेएस मेडिकल प्रेक्टिनशर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
इस अवसर पर राज्य महासचिव विजय शर्मा, राज पौडिय़ा, मदन लाल, सलिंद्र, छोटूराम, सत्यवान, अजीत सिंह, बिजेंद्र, प्रदीप पाल, रामदास, सुनील बियाना, एसकेएस से सेवाराम, रोशनलाल गुप्ता व ओपी माटा आदि मौजूद रहे।