करनाल/कीर्ति कथूरिया : सामाजिक चिकित्सक महासंघ की ओर से जिला सचिवालय के सामने दिया जा रहा धरना बुधवार को पांचवे दिन में प्रवेश कर गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौर चिकित्सकों को समर्थन देने पहुंचे। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुरेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। वीरेंद्र राठौर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मेडिकल प्रेक्टिनशर्स के साथ अन्याय किया है। उनका पंजीकरण कर प्राथमिक चिकित्सा की अनमुति देने की बजाए, सीएम फ्लाइंग से रेड करवा कर बदनाम किया जा रहा है। कांग्रेस चिकित्सकों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।
प्रदेश अध्यक्ष डा. सुरेश शर्मा ने कहा कि सरकार मेडिकल प्रेक्टिनशर्स की अनेदखी कर रही है। अगर जल्द सरकार ने सुनवाई नहीं की तो चिकित्सक अपने परिवारों के साथ धरने पर बैठेंगे। भूख हड़ताल भी की जाएगी। काम ठप्प करके सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। हरियाणा में मेडिकल प्रेक्टिनशर्स सरकार से मांग कर रहे हैं कि कर्मकार विधेयक में संशोधन करके सभी चिकित्सकों को बिना भेदभाव के प्राथमिक उपचार करने की अनमुति दी जाए। मामले की जांच करते समय चिकित्सक को भी नोटिस देकर उसका पक्ष सुना जाए। महासंघ ने बड़े-बड़े अस्पतालों में बिना डिप्लोमा के कार्य कर रहे लोगों पर रोक लगाने की मांग भी की है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डा. सुरेश शर्मा ने रामफल को उपप्रधान करनाल नियुक्त किया। डा. मनफूल को करनाल सह सचिव की जिम्मेवारी मिली। राज्य कार्यकारिणी में डा. राज पौडिय़ा व रामदास मुंडे शामिल किया गया है। पांचवे दिन समालखा से चिकित्सक धरना स्थल पर पहुंचे, जिनमें पानीपत प्रधान डा. रमेश, राकेश राकसेदा, डा. जयराम, डा. नरेंद्र, डा. अजमेर, डा. अनिल, डा. मोहम्मद शाबार, डा. मनोज, डा. सलीम, डा. विकास, डा. प्रदीप पाल, डा. जय कुमार शर्मा, डा. बबलू कुमार व करनाल जिला प्रधान डा. श्रीचंद तंवर मौजूद रहे।