करनाल/कीर्ति कथूरिया : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण पूरा हो गया। बीआरसी रेनू मलिक ने बताया कि इस चरण में 4 बैच में 160 अध्यापकों ने भाग लिया। इसके बाद अगला चरण 12 से 17 जून तक आयोजित किया जाएगा।
एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर से सहायक प्रोफेसर डा. देवेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में हो रही गतिविधियों को जांचा। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ तकनीकी दुनिया की नवीनतम खोज चैट जीपीटी के बारे में विस्तार से बताया कि चैट जीपीटी का उपयोग प्रतिभागी किस प्रकार से टीचिंग में कर सकते हैं।
मास्टर ट्रेनर दलीप सिंह और रीना रानी ने भाषा में डिकोडिंग और पठन के बारे में विस्तार से बताया और भाषा और गणित के सीखने तथा सीखाने के चरणबद्ध तरीके बताए। मास्टर ट्रेनर दलीप सिंह ने डम्बल राजा और बच्चों की पढाई पर बात होनी चाहिए बालगीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर बीआरसी करनाल रेनू मलिक, डा. देवेन्द्र कुमार, मास्टर टे्रनर अनूप सिंह, दलीप सिंह, अरविन्द कुमार, रीना रानी, बलजीत सिंह, कर्मबीर, तेजबीर, मीना देवी, गीता, हेमा, पूनम, बीआरसी मंजीत सिंह, रेनू, ईशा चौधरी, स्वाति, तुषार, विनोद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।