करनाल/कीर्ति कथूरिया : कुलबीर मलिक सचिव, जिला रेडक्रॉस करनाल के मार्गदर्शन में शुक्रवार को एक टी.बी. स्वास्थ्य जांच/ स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन जिला रेड क्रॉस भवन करनाल में किया गया जिसमें राजपाल, सहायक जिला रेडक्रॉस करनाल ने बताया कि डॉ सिम्मी कपूर, उप सिविल सर्जन करनाल के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य जांच टीम ने शिविर में आए 120 लोगों की स्क्रीनिंग की व 21 सस्पेक्टेड लोगों के मौके पर आई मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम की मोबाइल वैन के माध्यम से एक्स-रे किए गए।
5 व्यक्तियों के सैंपल लैब में भेजे गए। और एक व्यक्ति टी.बी. स्क्रीनिंग के दौरान पॉजिटिव पाया गया और उनका तुरंत इलाज शुरू किया गया।
सिविल हॉस्पिटल करनाल से आई जांच टीम में में रेखा लाउट, एसटीएस, दीपिका, टी.बी. एचवी, सुनील कुमार, टी.बी. एचवी, ममता काउंसलर व संदीप कुमार, कॉर्डिनेटर मेदांता अस्पताल गुरुग्राम और जिला रेडक्रॉस करनाल व टीआई प्रोजेक्ट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।