करनाल/कीर्ति कथूरिया : सर्व कर्मचारी संघ जिला करनाल की बैठक सेक्टर-12 स्थित कार्यालय में जिला प्रधान सुशील गुर्जर सिरसी की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला सचिव सेवा राम बड़सर ने किया। जींद रैली को सफल बनाने के लिए जिला के तमाम विभागों के कर्मचारियों, सभी ब्लॉक कमेटियों व जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया गया।
उक्त संघ के जिला प्रेस प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने दी। उन्होंने बताया कि मीटिंग में जिला प्रधान सुशील सिरसी ने प्रदेश सरकार पर अहंकारी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है और सुनना नहीं चाहती मगर प्रदेश का कर्मचारी सरकार का अहंकार तोडक़र और अपनी मांगे मनवाकर ही दम लेगा।
जिला सचिव सेवा राम बड़सर ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा में हर रोज कर्मचारियों को हटाया जा रहा है,कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को मनमर्जी से हटाया जा रहा है,वेतन देने में गड़बड़ी की जा रही है,करनाल में कई ठेकेदार ऐसा कर रहे हैं,जिसे सर्वकर्मचारी संघ बर्दास्त नहीं करेगा।
संघ के जिला प्रेस प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने मांग की कि तत्काल ओपीएस लागू किया जाए,कर्मचारियों को बेवजह हटाना बंद किया जाए,तमाम कच्चे कर्मचारियों को अविलंब पक्का किया जाए,सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर नियम से नियमित भर्ती की जाए,कर्मचारियों की मांगों का बातचीत से समाधान किया जाए। 10 जून को होने वाली सर्वकर्मचारी संघ की राज्य कमेटी की बैठक में सारी चर्चाएं करने के बाद आगामी आन्दोलन की घोषणा कर दी जाएगी। बैठक में सभी खण्ड कमेटियों ने आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। संघ के जिला प्रेस प्रवक्ता के एचईइस-सेकंड पद पर प्रमोट होने पर जिला कमेटी ने बधाई दी।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष ऋषिपाल, राज्य कमेटी चेयरमैन कृष्ण चंद शर्मा, जिला उपप्रधान राजपाल बसताड़ा, जिला सह सचिव सरोज रानी, घरौंडा खंड प्रधान अंकित राणा, खंड प्रधान निसिंग अशोक कुमार भाटिया, खंड प्रधान करनाल भाग सिंह, खंड कोषाध्यक्ष रमेश मैहरा,मंडी बोर्ड से रादेव, रीना कुमारी, पूजा रानी, जसविंदर, बलराम और टूरिज्म विभाग से रामकुमार आदि मौजूद रहे।