करनाल/कीर्ति कथूरिया : फर्टिलाइजर पेस्टीसाइड एवं सीड ट्रेडर्ज एसोसिएशन की कार्यकारणी की मीटिंग नई अनाजमंडी स्थित कार्यालय में हुई। एसोसिएशन के प्रधान राम कुमार गुप्ता ने मीटिंग की अध्यक्षता की। सभी ब्लाक प्रधान व जिला स्तर के प्रतिनिधि बैठक में पहुंचे।
इस मौके पर प्रधान राम कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स का यही प्रयास रहना चाहिए कि उच्च गुणवत्ता वाले प्रॉडक्ट्स ही किसानों को बेचें जाएं। किसानों के के हित में ही हमारे हित निहित है। उन्होंने कहा कि विके्रता सीलबंद दवाई बेचते हैं और सीलबंद ही खरीदते हैं, लेकिन कोई सेंपल फेल पाए जाने पर प्रथम पक्ष विक्रेताओं को बनाया जाता है, जबकि जिम्मेवारी निर्माता कंपनी की बनती है। सरकार से मांग है कि प्रथम पक्ष निर्माता कंपनी को ही बनाया जाए।
इस अवसर पर महासचिव गुरमेज सिंह, कैशियर बृज लाल गर्ग, घरौंडा प्रधान सुशील गर्ग, नीलोखेड़ी प्रधान दविंदर चौहान, निसिंग प्रधान विनोद गोयल, इंद्री प्रधान सुमित कुमार, करनाल प्रधान विकास बंसल, असंध प्रधान महेंद्र गोयल, पवन अग्रवाल, पवित्र, श्याम सुन्दर नगला व अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।