करनाल/कीर्ति कथूरिया : श्री खाटू श्याम मंदिर के स्थापना दिवस पर संकीर्तन का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्याम बाबा का दीदार करने पहुंचे। मंदिर कमेटी की ओर से पांडाल को भव्य रूप में सजाया गया था। शाम को पावन ज्योत प्रज्जवलित करने के बाद भजन गाने का सिलसिला शुरू हुआ।
प्रमुख सेवक देसराज गुप्ता ने बताया कि झारखंड से श्वेता अग्रवाल, कैथल से रेखा सुरभि, पानीपत से प्रिंस बजाज व करनाल से हिमांशु शर्मा ने श्याम बाबा की महिमा का बखान किया। ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत हैं…, तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा…, मैं लाडला खाटू वाले का… सरीखे भजन सुन जहां श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे, वहीं श्याम बाबा की मस्ती में झूमते नजर आए। श्याम बाबा को 56 भोग लगाए।
संकीर्तन में शामिल हुए लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी, जिसमें श्री लखदातार युवा परिवार का विशेष सहयोग रहा। दूसरी ओर मंदिर में श्याम बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर में रंग बिरंगी लाइटों से प्रकाश किया गया और गुब्बारों से भी सजाया गया। कई सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक व सामाजिक हस्तियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर श्याम बाब का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर अनिल गर्ग, महिंद्र गुप्ता, रामकरण, रामकिशन, नरेश गुप्ता, दीपक मित्तल, आकाश, अशोक, विवेक, रूपेश व सुशील सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे।